ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले दूसरे भारतीय पहलवान बने
नई दिल्ली। भारत के लिए आज का दिन बेहद शानदार रहा। दिन की शुरुआत ब्रॉन्ज मेडल (कांस्य पदक) के साथ हुई और शाम होने तक भारत की झोली में सिल्वर मेडल (रजत पदक) भी आ गिरा। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया (57 किग्रा भारवर्ग) ने पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है। रवि को रूसी पहलवान के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। रूस के पहलवान जवुर यूगेव ने रवि को 7-4 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। इसी के साथ भारत की झोली में पांचवां पदक आ गया है।
ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली हॉकी टीम के खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपए देगी पंजाब सरकार
टोक्यो ओलंपिक रवि शानदार जीत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोनिंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई नेताओं ने उनको बधाई दी है। रवि ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले दूसरे भारतीय पहलवान हैं। रवि ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय पहलवान थे। इनसे पहले सुशील कुमार 2012 में फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन उन्हें फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने भी सिल्वर मेडल जीता था।
Ravi Kumar Dahiya is a remarkable wrestler! His fighting spirit and tenacity are outstanding. Congratulations to him for winning the Silver Medal at #Tokyo2020. India takes great pride in his accomplishments.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 5, 2021
INDIA 🇮🇳 Wins🥈!
You did it Ravi ! Congratulations!Your spirited performance is a matter of immense pride for every Indian!
What an incredible journey !
What an amazing day for Indian sports!#Tokyo2020 pic.twitter.com/jpE32poN1q— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 5, 2021
रवि से पहले भारत की ओर से केडी जाधव, सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त और साक्षी मलिक ओलिंपिक में पदक जीत चुके हैं। रवि दहिया ने बुधवार को पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में कजाखस्तान के नूरीस्लाम सानायेव को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। वहीं, जवुर ने सेमीफाइनल में इरान के रेजा अत्री को 8-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। जवुर साल 2018 और 2019 विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड जीत चुके हैं। रवि कुमार दहिया 2019 में नूर सुल्तान में हुई विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने एशियन चैंपियनशिप में दो गोल्ड मेडल भी अपने नाम किए हैं। उन्होंने 2015 में विश्व जूनियर कुश्ति चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था।
Faad !
What a brilliant win by Ravi Kumar Dahiya to qualify for the semifinal. Him along with #DeepakPunia real contenders now. #Tokyo2020 #Wrestling pic.twitter.com/2tHTvCXWAu— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 4, 2021