Categories
Top News SPORTS NEWS

ICC T20I रैंकिंग में भारतीय टीम नंबर वन, देखें कौन किस पोजीशन पर

नई दिल्ली। भारतीय टीम भले ही एशिया कप 2022 के फाइनल में नहीं पहुंच पाई, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से जीत मिली। खुशी की बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम ताजा आइसीसी टी 20 टीम रैंकिंग में पहले नंबर को रिटेन करने में सफल रही है।

शिमला : चौपाल में भारी भूस्खलन, बाग स्कूल का भवन गिरा

आइसीसी की तरफ से जारी की गई टी20 टीम रैंकिंग में भारतीय टीम 268 रेटिंग अंक के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है, जबकि इंग्लैंड की टीम भारत से ठीक नीचे यानी दूसरे नंबर पर है। इंग्लैंड की टीम इस वक्त पाकिस्तान के खिलाफ 7 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के चार मैच खेले जा चुके हैं और इसमें दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर है।

हिमाचल में बड़ा हादसा : पर्यटकों की गाड़ी खड्ड में गिरी, 5 की गई जान, 11 जख्मी

इंग्लैंड की टीम के अभी 261 अंक हैं और वो भारत से सिर्फ 7 अंक पीछे है। वहीं तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम 258 रेटिंग अंक के साथ मौजूद है। साउथ अफ्रीका अभी भारत दौरे पर है और उसे भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है जिसकी शुरुआत बुधवार से होगी।

हिमाचल : एक दिन में 9 लोगों की गई जान, 5 लापता-16 घायल, जानें डिटेल

पाकिस्तान की टीम फिलहाल रैंकिंग में चौथे नंबर पर है, लेकिन उसके भी 258 अंक हैं। न्यूजीलैंड टीम की बात करें तो वो 252 रेटिंग अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। मौजूदा टी20 चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम रैंकिंग में 250 रेटिंग अंक के साथ छठे स्थान पर है जबकि वेस्टइंडीज सातवें, श्रीलंका आठवें, बांग्लादेश नौवें और अफगानिस्तान दसवें नंबर पर है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *