Categories
Top News

मतदाताओं को समझाया वोट का महत्व

ऋषि महाजन/नूरपुर। “स्वीप कार्यक्रम” के तहत मतदाताओं को उनके वोट का महत्व समझाने व शत-प्रतिशत मतदान करने के साथ वोट डालने की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में बताने को 12 से 24 सितंबर तक विधानसभा क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को बलखोड़ा, बरंडा-एक व दो, ग्योरा, तरेटा, कमनाला, भलेटा, गनोह-एक-दो तथा तीन, बासा हडियाला, कंडी, भुगनाड़ा तथा कुलाहन में मतदाताओं को वोट का महत्व समझाया गया।

निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) अनिल भारद्वाज ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम के तहत निर्वाचन कार्य में तैनात अधिकारियों द्वारा बूथ स्तर पर लोगों को वोट का महत्व समझाने के साथ ईवीएम के द्वारा वोट डालने की सम्पूर्ण प्रक्रिया समझाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि 22 सितंबर को काथल-एक व दो, भटोली लमियाँ, रोड़, धनेटी गारलां, चरुड़ी-एक व दो, सुखार चौधरियां-एक व दो, गुड़ा तथा अनोह में मतदाताओं को बूथ स्तर पर जागरूक किया जाएगा। जबकि 23 सितंबर को छोटी धार, कलांगण तथा धार कोठा में स्वीप कार्यक्रम होंगे। इसके अतिरिक्त 24 सितंबर को समलेट, डमोह के अलावा रुंड में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *