पति की हालत गंभीर, पत्नी को भी लगी चोटें
भरवाईं। ऊना जिला में भरवाईं-मुबारकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क हादसा पेश आया है जिसमें पति-पत्नी घायल हुए हैं। मुबारकपुर की तरफ जाते हुए किन्नू के समीप एक गाड़ी करीब 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी जिसमें ये पति-पत्नी सवार थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हाइड्रो मशीन की मदद से दोनों घायलों को बाहर निकाला। पति की हालत गंभीर बताई जा रही है वहीं पत्नी को भी चोटें लगी हैं। घायलों को सिविल अस्पताल अंब भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें – चंडीगढ़-मनाली एनएच पर भूस्खलन, पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आई जीप, चालक घायल
बताया जा रहा है कि गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी और गाड़ी पहले किसी पहाड़ी से टकराई, उसके बाद फिर खाई में गिरी। 34 वर्षीय रोहित शर्मा पुत्र राम स्वरूप गांव धलबाड़ी और 29 वर्षीय सरिता होशियारपुर जा रहे थे। थाना प्रभारी चिंतपूर्णी आशीष पठानिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया किन्नू से आगे एक हादसा हुआ है। घायलों का इलाज सिविल अस्पताल अंब में चल रहा है।
ये भी पढ़ें – Breaking : हिमाचल में राजस्थान के ट्रैकर सहित तीन लापता, 27 को निकले थे होटल से