परागपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला में पति ने पत्नी की हत्या कर दी है। सूचना मिलने पर देहरा पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर.पहुंच गई है। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि बिहार निवासी ताबिक खान और रुकसार परागपुर के पास अंबटयालू में किराए के मकान में रहते हैं। ताबिक दिहाड़ी मजदूरी करता है।
देहरा : परागपुर मेले में झूला टूटा, रेलिंग से टकराकर मां-बेटा गिरे
आज ताबिक ने रुकसार का मर्डर कर दिया। पुलिस थाना देहरा में सुबह साढ़े छह बजे के करीब सूचना मिली। पुलिस थाना देहरा के एसएचओ की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फोरेंसिक टीम भी मौके पर बुलाई है। हत्या कैसे और क्यों व किस हथियार से की गई पुलिस जांच कर रही है।
full page newspaper ad_final
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता