Categories
Crime Kangra State News

बैजनाथ में आसमानी बिजली का कहर, सैकड़ों भेड़-बकरियों की गई जान

बैजनाथ। हिमाचल के कांगड़ा जिला के विकास खंड बैजनाथ के तहत मनई धार में आसमानी बिजली गिरने से सैकडों भेड़-बकरियों के मरने की सूचना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैजनाथ उपमंडल के कंद ग्वालटिक्कर के थोथी राम की अपनी लगभग 350 भेड़-बकरियों के साथ मनई धार में थे। आज देर शाम करीब साढ़े 5 बजे आसमानी बिजली गिरने से सैकड़ों भेड़-बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, आसमानी बिजली गिरने का पता चलते ही भेड़पालक ने भेड़-बकरियों को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह कुछ ही भेड़-बकरियों को उठा पाया। हालात देखने हुए उसने वापस आना ही उचित समझा। जहां यह हादसा हुआ वहां पर मोबाइल का सिग्नल नहीं होता है। जब थोथी राम सिग्नल में आया तो इसकी सूचना फोन से उतराला पूर्व प्रधान मोहिंद्र सिंह को दी। मोहिंद्र सिंह ने मामले की सूचना बैजनाथ प्रशासन दी। उधर, बैजनाथ के एसडीएम सलीम आजम ने भेड़-बकरियों मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अभी नुकसान का सही आकलन नहीं किया जा सका है। कल टीम को नुकसान के आकलन के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद ही नुकसान के बारे कुछ कहा जा सकता है और फौरी राहत दी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *