कांगड़ा। धर्मशाला से पांगी एचआरटीसी के एक महत्वपूर्ण रूट के बारे आपको जानकारी देने जा रहे हैं। पांगी जिला किन्नौर का एक गांव है। रिकांगपिओ डिपो की यह साधारण बस महत्वपूर्ण और बड़े क्षेत्र को सुविधा देती है।
डिस्ट्रिक्ट गुड गवर्नेंस में कांगड़ा जिला अव्वल, बिलासपुर दूसरे-ऊना तीसरे स्थान पर
धर्मशाला से बस वाया चामुंडा शाम 3 बजकर 40 मिनट पर चलती है। पालमपुर से 5 बजे, बैजनाथ से 6, जोगिंदरनगर से 7, मंडी से रात 9, सुंदरनगर से 9 बजकर 30, करसोग से सुबह तीन, रामपुर से पांच, टपरी से सुबह 9, रिकांगपिओ से 11 बजे चलकर सुबह करीब साढ़े 11 पांगी गांव पहुंचती है।
रिकांगपिओ से बस शाम तीन बजे चलती है। रामपुर से रात.8, मंडी से अलसुबह 4 बजकर 20, जोगिंदरनगर से सुबह 6 बजकर 15 मिनट, बैजनाथ से 7, पालमपुर से 7 बजकर 43 मिनट पर चलकर सुब। करीब 9 बजे धर्मशाला पहुंचती है।
वहीं, किराए की बात करें तो धर्मशाला से रिकांगपिओ के 924, पालमपुर से 850, बैजनाथ से 815, जोगिंद्रनगर से 769 (उनहतर) रुपए किराया लगता है।
नोट – दी गई जानकारी में किराया और टाइमिंग थोड़ी आगे पीछे हो सकती है। एचआरटीसी द्वारा निर्धारित किराया और टाइमिंग ही मान्य होगी।
डिस्ट्रिक्ट गुड गवर्नेंस में कांगड़ा जिला अव्वल, बिलासपुर दूसरे-ऊना तीसरे स्थान पर
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता