HRTC वोल्वो बस का कंडक्टर सस्पेंड, सवारियों की टिकट न काटना पड़ा भारी
ewn24 news choice of himachal 21 Jun,2023 3:30 pm
डलहौजी-दिल्ली रूट पर निकली थी बस
शिमला। HRTC की वोल्वो बस में सवारियों की टिकट न काटना कंडक्टर को भारी पड़ गया। कंडक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए निगम प्रबंधन ने उसे सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को डलहौजी-दिल्ली रूट पर निकली HRTC की वोल्वो बस (एचपी 63-2848) में 42 यात्री सफर कर रहे थे। पंजाब के कुराली के पास निगम के उड़नदस्ते ने बस रोकी और टिकटों की चेकिंग करने लगे। इस दौरान बस में सवार 9 यात्री टिकट नहीं दिखा पाए क्योंकि कंडक्टर ने उनकी टिकट बनाई ही नहीं थी।
बस में ड्राइवर दीपक और कंडक्टर रोहित गुलेरिया कार्यरत थे। कंडक्टर रोहित को उक्त मामले में संलिप्त पाए जाने पर आईएसबीटी दिल्ली पहुंचने पर ही ड्यूटी से हटा दिया गया और उसके स्थान पर अन्य कंडक्टर को उस बस में तैनाती दी गई। मामला सामने आने के बाद मंडलीय कर्मशाला तारादेवी के प्रबंधक तकनीकी को कंडक्टर रोहित गुलेरिया को सेवा से निलंबित कर आरोप पत्र दाखिल करने और डे-टू-डे बेस पर जांच करने के आदेश दे दिए गए हैं।
एचआरटीसी के एमडी संदीप कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि निगम के उड़नदस्ते ने डल्हौजी-दिल्ली रूट पर 9 यात्रियों को वोल्वो बस में बिना टिकट सफर करते पाया। टीम ने कार्रवाई करते हुए कंडक्टर को सस्पेंड किया है, वहीं आगामी कार्रवाई भी शुरू कर दी है। यह निरीक्षण आगामी दिनों में जारी रहेंगे। उड़नदस्तों को सख्ती से बसों के निरीक्षण करने के निर्देश जारी किए गए हैं।