वाहन क्रय समिति ने खरीदने को दी स्वीकृति
शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की वाहन क्रय समिति ने निगम के लिए 350 (बीएस-6) साधारण बसें खरीदने को अनुमति दे दी है।
इसमें 28 सीट क्षमता की 25 बसें, 36 सीट क्षमता की 150 बसें तथा 46 सीट क्षमता की 175 बसें शामिल हैं। साथ ही 39 सीट क्षमता की 22 वातानुकूलित सुपर लग्जरी बसें खरीदने के लिए भी अनुमति प्रदान की गई।
सिरमौर : 59 जेबीटी अभ्यर्थियों का होगा चयन, 24 को पहुंचें नाहन
बता दें कि एचआरटीसी की वाहन क्रय समिति की बैठक परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को गुणात्मक परिवहन सेवाएं प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। इस दिशा में निरंतर अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। इन बसों की खरीद से राज्य के सभी क्षेत्रों विशेषकर दूर-दराज के क्षेत्रों में लोगों को बस सेवा प्रदान करने में सहायता मिलेगी।
हिमाचल में 13 IPS इधर-उधर, इन जिलों के एसपी बदले- अब यह होंगे
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता