सुजानपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला के सुजानपुर से हरिद्वार के लिए एक एचआरटीसी की बस सेवा शुरू हुई है। ऊना डिपो ने आज से बस शुरू की है। बस सुजानपुर नादौन, सेरा, किटपल, तुतड़ू, बंगाणा ऊना रूट पर चलेगी। जिस रूट पर बस दौड़ेगी उस पर हरिद्वार के लिए किराया भी कम लगेगा।
HRTC का धर्मशाला-रिकांगपिओ-पांगी रूट : टाइमिंग और किराया जानने के लिए पढ़ें खबर
उत्तराखंड के परमिट की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। इसके चलते यह बस अभी सुजानपुर से चंडीगढ़ तक चलेगी। ऊना से हरिद्वार जाने वाली अन्य बस से सवारियों को हरिद्वार भेजख जाएगा। उत्तराखंड का परमिट मिलने के बाद बस सुजानपुर से सीधे हरिद्वार जाएगी। हालांकि हरिद्वार से बस सीधी सुजानपुर आएगी।
टाइमिंग की बात करें तो बस सुबह तीन बजकर 50 मिनट पर सुजानपुर से चलेगी। करीब 6 बजकर 20 मिनट पर ऊना पहुंचेगी। ऊना से बस के रवाना होने की टाइमिंग 6 बजकर 40 मिनट है। पर फिलहाल ऊना से साढ़े 6 बजे चलने वाली बस रूट से सवारियों को हरिद्वार भेजा जाएगा।
हिमाचल : आधी रात को टूरिस्ट ने होटल में की फायरिंग, वेटर को जान से मारने की धमकी
यह बस शाम चार बजे हरिद्वार पहुंचेगी। हरिद्वार से बस सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर चलेगी। ऊना से शाम 5 बजकर 20 मिनट पर चलकर रात करीब 9 बजे सुजानपुर पहुंचेगी। किराए की बात करें तो सुजानपुर से हरिद्वार के करीब 600 और ऊना से हरिद्वार के 456 रुपए लगेंगे।