रूट खत्म करने के बाद घर जा रहा था चालक
शिमला। हिमाचल के जिला शिमला के ठियोग के पास पटीनाल रोड पर HRTC बस हादसे में चालक की मौत हो गई है। चालक रूट खत्म होने के बाद बस खड़ी करने जा रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
बता दें कि HRTC शिमला 1 तारादेवी डिपो की यह बस ठियोग से पटीनाल चलती है। बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे रूट पूरा होने के बाद चालक विनोद ठाकुर पुत्र ज्ञान सिंह ठाकुर निवासी गांव सिरू, डाकघर महोग, तहसील ठियोग जिला शिमला बस को खड़ी करने जा रहा था। चालक जहां बस खड़ी करता था, वहां कच्ची सड़क है और चढ़ाई है।
चालक विनोद बस को लेकर जा रहा था तो अचानक बस से नियंत्रण खो बैठा। बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतर कर करीब 45 मीटर नीचे उसी सड़क पर जाकर गिरी। हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई।
सूचना मिलने पर ठियोग पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। हादसे के वक्त बस में चालक ही सवार था। ओवरस्पीड हादसे का कारण माना जा रहा है।