नया बस स्टैंड शिमला से शाम पांच बजे निकलेगी
शिमला। एचआरटीसी के यात्रियों को अब रामपुर-जम्मू वाया कांगड़ा रूट पर एसी डीलक्स बस की सुविधा मिलेगी। हिमाचल पथ परिवहन निगम ने रामपुर-जम्मू साधारण बस सेवा को 3 गुणा 2 एसी डीलक्स बस के रूप में बदल दिया है। इस बस सेवा की समय सारणी रामपुर-शिमला के लिए पूर्व निर्धारित समय पर ही रहेगी।
कांगड़ा : युवाओं को रोजगार का मौका-टाटा मोटर करेगी 200 पदों पर भर्ती
शिमला से आगे चलने के समय में आधे घंटे का परिवर्तन किया गया है। वहीं, जम्मू से रामपुर चलने के समय मे कोई परिवर्तन नहीं होगा। उपमंडलीय प्रबंधक (यातायात) देवा सेन नेगी ने रामपुर-जम्मू साधारण बस को 3 गुणा2 एसी डीलक्स बस में बदलने की पुष्टि की है।
हिमाचल की बेटी डॉ. आरुषि जैन आईएसबी में नीति निदेशक नियुक्त
यह रहेगा मुख्य स्थानों से रवानगी समय
रामपुर-जम्मू एसी डीलक्स बस नया बस स्टैंड शिमला से शाम पांच बजे निकलेगी। बिलासपुर से शाम साढ़े आठ, घुमारवीं से 9 बजकर 10 मिनट, हमीरपुर से रात 11 बजकर 30 मिनट, कांगड़ा से रात 1 बजकर 50 मिनट और पठानकोट से सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी।