Categories
Top News Jobs/Career Hamirpur State News

टीजीटी आर्ट्स और जेओए आईटी के अभ्यर्थी, जरूर पढ़ें यह खबर

मूल्यांकन और टाइपिंग टेस्ट में नहीं किसी प्रकार बदलाव

हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने टीजीटी आर्ट्स पोस्ट कोड 795 के पद के लिए 15 अंकों के मूल्यांकन प्रक्रिया और जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 के टाइपिंग टेस्ट में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। टीजीटी पोस्ट कोड 795 के पदों के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया और जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 का टाइपिंग 20 अगस्त को ही होगा।

HPSSC ने यह फाइनल रिजल्ट किया घोषित, जानें कितने हुए सफल

इसके अलावा हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने क्लर्क पोस्ट कोड 763, जूनियर इंजीनियर सुपरवाइजरी ट्रेनी सिविल एट एस-ओ लेवल पोस्ट कोड 845, जूनियर इंजीनियर सुपरवाइजरी ट्रेनी मैकेनिकल एट एस-ओ लेवल पोस्ट कोड 846, जूनियर इंजीनियर सिविल पोस्ट कोड 847, स्टोर कीपर पोस्ट कोड 878 की 15 नंबर की मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए रोल नंबर वाइज शेड्यूल जारी किया है। रोल नंबर वाइज शेड्यूल हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

हिमाचल में और महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर, एक हजार के करीब पहुंचा दाम

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *