Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Result Hamirpur State News

HPSSC : पोस्ट कोड 915 और 940 का भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पोस्ट कोड 915 असिस्टेंट जेल एवं वेलफेयर ऑफिसर एवं सहायक अधीक्षक जेल और पोस्ट कोड 940 असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर की भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। पोस्ट कोड 915 असिस्टेंट जेल एवं वेलफेयर ऑफिसर एवं सहायक अधीक्षक जेल के पांच पदों की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है।

इन पदों के लिए आयोग ने अगस्त 2021 में आवेदन मांगे थे। इसके बाद आयोग ने अक्टूबर 2021 में लिखित परीक्षा और मई 2022 में शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया।

29 जुलाई को हुई मूल्यांकन परीक्षा की मेरिट के आधार पर रोल नंबर 915001358 अमित कुमार शर्मा, 915004475 निशांत कुमार, 915004960 अमित भाटिया, 915005591 गुलशन वर्मा और रोलनंबर 915007976 राज कुमार का चयन इन पदों के लिए हुआ है।

आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि पोस्ट कोड 940 असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर के दो पदों को भरने के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का भी परिणाम घोषित किया गया है। आयोग ने इन पदों के लिए दिसंबर 2021 में आवेदन मांगे थे।

इसके बाद मई 2022 में लिखित परीक्षा, जबकि 1 सितंबर 2022 को मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। रोल नंबर 940001168 अनमोल बैंस और रोल नंबर 940005333 आनंद कुमार का चयन इन पदों के लिए हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *