हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (HPSSC) ने सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट) पोस्ट कोड 885, जूनियर इंजीनियर पोस्ट कोड 828 व लाइब्रेरियन पोस्ट कोड 883 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट) में 16, जूनियर इंजीनियर में 13 और लाइब्रेरियन में चार सफल रहे हैं। इन सफल अभ्यर्थियों का 15 नंबर का मूल्यांकन एक सितंबर को आयोग के कार्यालय में सुबह साढ़े नौ बजे होगा।
हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने इस लिखित परीक्षा का रिजल्ट किया घोषित
यह पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। इसके अलावा हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने 6 पोस्ट कोड के 15 नंबर का मूल्यांकन शेड्यूल जारी कर दिया है। इसकी पुष्टि आयोग के सचिव डा जितेंद्र कंवर ने की है।