जूनियर इंजीनियर (सिविल) पोस्ट कोड 847 का परिणाम निकाला
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर (सिविल) पोस्ट कोड 847 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें चार सफल रहे हैं। सफल अभ्यर्थियों का 15 नंबर का मूल्यांकन कार्यक्रम पहली सितंबर को हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के कार्यालय में सुबह साढ़े 9 बजे होगा।
मानसून सत्र: तीन साल में किडनैपिंग के 1,211 केस दर्ज-769 स्कूली छात्रों के
बता दें कि यह एक पद अनुबंध आधार पर भरे जाना है। यह पद नगर नियोजन विभाग में भरे जाना है। पद को भरने के लिए 17 फरवरी को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। 120 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें चार आगामी प्रक्रिया के लिए चुने गए हैं। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने की है।