प्लांट ऑपरेटर पोस्ट कोड 811 का परिणाम निकाला
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (HPSSC) ने प्लांट ऑपरेटर पोस्ट कोड 811 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 6 सफल हुए हैं। बता दें कि यह 6 पद अनुबंध आधार पर भरे गए हैं। पद मिल्कफेड में भरे गए हैं। इन पदों को भरने के लिए 9 जनवरी को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर 21 अभ्यर्थियों को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए बुलाया गया था।
हिमाचल में और महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर, एक हजार के करीब पहुंचा दाम
मूल्यांकन प्रक्रिया 1 जुलाई को आयोजित की गई थी। मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद आज रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) के सचिव डा जितेंद्र कंवर ने की है।