अनुबंध आधार पर भरा गया यह एक पद
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने मेडिकल सोशल वर्कर पोस्ट कोड 956 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें एक को सरकारी नौकरी मिली है। ये पद अनुबंध आधार पर भरा गया है।
HRTC के बेड़े में शामिल होंगी इलेक्ट्रिक बसें
बता दें कि एक पद भरने के लिए 12 जून 2022 को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर 4 को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए बुलाया गया था। मूल्यांकन प्रक्रिया 5 सितंबर 2022 को आयोजित की थी। मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद आज फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी है।