लेबोरेटरी तकनीशियन पोस्ट कोड 864 का रिजल्ट आउट
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने लेबोरेटरी तकनीशियन पोस्ट कोड 864 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट आउट कर दिया है। इसमें 14 सफल रहे हैं। सफल अभ्यर्थियों का 15 नंबर का मूल्यांकन कार्यक्रम 26 अगस्त को होगा।
यह भी पढ़ें :- रोल नंबर वाइज देखें जूनियर आफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 817 का शेड्यूल
गौरतलब है कि लेबोरेटरी तकनीशियन के ये चार पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। इन पदों को भरने के लिए 9 फरवरी 2021 को लिखित परीक्षा हुई थी। 260 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी और 915 गैरहाजिर रहे थे। 260 अभ्यर्थियों में से आयोग ने 14 को लिखित परीक्षा में सफल घोषित किया है। रिजल्ट निकालने की पुष्टि हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डा जितेंद्र कंवर ने की है।