हवलदार इंस्ट्रक्टर/क्वार्टर मास्टर हवलदार पोस्ट कोड 873 का परिणाम निकाला
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने हवलदार इंस्ट्रक्टर/क्वार्टर मास्टर हवलदार पोस्ट कोड 873 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 20 सफल घोषित किए हैं। सफल अभ्यर्थियों का 15 नंबर का मूल्यांकन कार्यक्रम दो सितंबर को होगा। यह हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय में सुबह साढ़े नौ बजे होगा।
बिग ब्रेकिंगः आईपीएस और एचपीएस बदले, अब ये होंगे एसपी कांगड़ा
बता दें कि हवलदार इंस्ट्रक्टर/क्वार्टर मास्टर हवलदार पोस्ट कोड 873 के आठ पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। हवलदार इंस्ट्रक्टर/क्वार्टर मास्टर हवलदार पोस्ट कोड 873 के पदों को भरने के लिए हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने 24 फरवरी को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा 88 अभ्यर्थियों ने दी थी और 10 गैरहाजिर रहे थे। आज हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डा जितेंद्र कंवर ने की है।