हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने नेत्र अधिकारी एलोपैथी (Ophthalmic Officer Allopathy) पोस्ट कोड 804 का फाइनल रिजल्ट (Final Result) घोषित कर दिया है। गौरतलब है कि नेत्र अधिकारी एलोपैथी के इन चार पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू की थी। यह चार पद अनुबंद आधार पर भरे जाने थे।
इन पदों के लिए 17 दिसंबर 2020 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर 6 छात्रों को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए बुलावा दिया गया था। मूल्यांकन प्रक्रिया 8 मार्च 2021 को पूरी की गई। इसके बाद आज रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें दो सफल रहे हैं। सफल उम्मीदवारों में नतीश (804000008) व निधि चौधरी (804000031) शामिल हैं।
वहीं, दो पद योग्य उम्मीदवार ना मिलने से खाली रह गए हैं। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने फाइनल रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि की है।