स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 786 की अस्थाई उत्तर कुंजी भी जारी
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से क्लर्क पोस्ट कोड 887 के लिए आवेदन करने वाले 2,503 अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द हुए हैं। यह आवेदन फीस जमा न करवाने के चलते किए गए हैं। इसके अलावा क्लर्क पोस्ट कोड 887 के 51 अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी पर तलवार लटकी है। इन अभ्यर्थियों ने हिमाचल के किसी स्कूल या संस्थान से 10वीं और 12वीं पास प्रमाण पत्र या हिमाचली बोनाफाइड जमा नहीं करवाया है।
हिमाचल में पिछले हफ्ते 1,726 लोग कोरोना संक्रमित, पॉजिटिविटी दर 1.9 फीसदी
आयोग ने इन अभ्यर्थियों को तीन दिन वक्त उक्त दस्तावेज भेजने के लिए दिया है। यह दस्तावेज आयोग की ईमेल पर भेजे जा सकते हैं। अगर निर्धारित अवधि के भीतर दस्तावेज जमा नहीं किए तो उक्त अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी रद्द समझी जाएगी। साथ ही हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 786 की अस्थाई उत्तर कुंजी जारी कर दी है। परीक्षा पिछले कल आयोजित की गई थी।
अगर किसी अभ्यर्थी को उत्तर कुंजी को लेकर कोई आपत्ति है तो वे 16 अगस्त तक साक्ष्य सहित आपत्ति जता सकते हैं। आपत्तियां व्यक्तिगत या डाक द्वारा भेज सकते हैं। ई मेल द्वारा आपत्तियां स्वीकार नहीं होंगी। आपत्ति दर्ज करते समय पद नाम, पद कोड, अनुक्रमांक, प्रश्न पुस्तिका की सीरीज व प्रश्न पत्र संख्या जरूर लिखें। अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर देखें।
लिस्ट यहां देखें –
rejection