एचपीएसएससी ने घोषित किया परिणाम, 10 से 23 अगस्त तक होगा मूल्यांकन
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने टीजीटी आर्ट्स पोस्ट कोड 795 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट आउट कर दिया है। यह 307 पद भरे जाने हैं। लिखित परीक्षा 13 दिसंबर, 2020 व 14 फरवरी, 2021 को आयोजित की थी। 20,202 परीक्षा दी थी और 5,965 अनुपस्थित रहे थे। आज रिजल्ट निकाला गया है। इसमें 995 उम्मीदवार सफल घोषित किए हैं।
अब 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया का आयोजन 10 से 23 अगस्त के बीच होगा। यह आयोग के मुख्यालय हमीरपुर में होगी। वहीं पोस्ट कोड संख्या 817 के तहत पदों को भरने के लिए टाइपिंग टेस्ट 14 जुलाई से 18 सितंबर के बीच आयोग की कंप्यूटर प्रयोगशाला में आयोजित की जाएंगी।