हाईकोर्ट के निर्णय और अन्य संबंधित विषयों के बाद परिणाम निकाला
हमीरपुर। पंप ऑपरेटर पोस्ट कोड 537 के अभ्यर्थियों का चार साल का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने पंप ऑपरेटर पोस्ट कोड 537 का संशोधित फाइनल रिजल्द घोषित कर दिया है। इन 250 पदों के लिए 9 जून 2017 को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। साथ ही चार जुलाई 2018 को आयोग ने फाइनल रिजल्ट घोषित किया था।
संशोधित रिजल्ट देखने को यहां करें क्लिक….
इसमें 186 पद भरे गए थे और 64 खाली रह गए थे। मामला कोर्ट पहुंच गया था। इसके बाद 13 अगस्त 2020 को संशोधित फाइनल रिजल्ट निकाला।
अब हाईकोर्ट के फैसले आदि के बाद आज हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने संशोधित फाइनल रिजल्ट निकाला है। इसमें 248 पद भरे गए हैं।दो पद योग्य उम्मीदवार ना मिलने से रिक्त रह गए हैं। रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। रिजल्ट घोषित करने की पुष्टि आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने की है।