अकाउंट क्लर्क पोस्ट कोड 767 के टाइपिंग स्किल टेस्ट का परिणाम घोषित
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने अकाउंट क्लर्क पोस्ट कोड 767 के टाइपिंग स्किल टेस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। यह टाइपिंग स्किल टेस्ट 16 और 17 फरवरी 2021 को आयोजित किया गया था। इसमें 38 छात्रों को आगामी प्रक्रिया के लिए सफल घोषित किया गया है। सफल अभ्यर्थियों का अब मूल्यांकन कार्यक्रम होगा। मूल्यांकन प्रोग्राम 6 अगस्त को तय किया गया है। यह हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के कार्यालय में सुबह 10 बजे होगा।
गौरतलब है कि हिमाचल वन विकास निगम में 13 पदों को भरने के लिए हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। यह पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। इन पदों के लिए 8 नवंबर 2020 को लिखित परीक्षा ली गई थी। इसके बाद लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर 172 अभ्यर्थियों को टाइपिंग स्किल टेस्ट के लिए बुलाया गया था। 151 अभ्यर्थी ही टाइपिंग स्किल टेस्ट में अपेयर हुए थे। इसके बाद आज आयोग ने इसका रिजल्ट निकाल दिया है। 151 में से 38 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। अकाउंट क्लर्क पोस्ट कोड 767 के टाइपिंग स्किल टेस्ट का रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है।