सफल अभ्यर्थियों का 15 नंबर का मूल्यांकन 3 सितंबर को होगा
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल पोस्ट कोड 881 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 46 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। सफल अभ्यर्थियों का 15 नंबर का मूल्यांकन 3 सितंबर को होगा। ये हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय में सुबह 9.30 बजे आयोजित किया जाएगा।
टीजीटी आर्ट्स और जेओए आईटी के अभ्यर्थी, जरूर पढ़ें यह खबर
बता दें कि जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल के 15 पद अनुबंध आधार पर जल शक्ति विभाग में भरे जाने हैं। इन पदों के लिए 4 अप्रैल को लिखित परीक्षा आयोजिती की गई थी। परीक्षा में 2960 अभ्यर्थी बैठे थे। आज आयोग (HPSSC) ने लिखित परीक्षा का रिजल्ट निकाल दिया है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डॉ जितेंद्र कंवर ने की है।