अकाउंटेंट पोस्ट कोड 949 का परिणाम निकाला
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने अकाउंटेंट पोस्ट कोड 949 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें चार को सरकारी नौकरी मिली है। ये पद अनुबंध आधार पर भरे गए हैं।
बता दें कि अकाउंटेंट के चार पद भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। लिखित परीक्षा 29 मई 2022 को आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर 12 अभ्यर्थियों को दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था। दस्तावेज वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 2 सितंबर 2022 को आयोजित की गई थी।
इसके बाद आज फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया। रिजल्ट हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग से सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने की है।