प्रशासनिक कारणों के चलते आयोग ने किया फेरबदल
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने चार पोस्ट की लिखित छंटनी परीक्षाओं की तिथि में फेरबदल किया है। यह फेरबदल प्रशासनिक कारणों के चलते किया गया है। इसमें स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 891, जूनियर इंजीनियर पोस्ट कोड 906, क्लर्क पोस्ट कोड 838 और असिस्टेंट मैनेजर (टेक्निकल) पोस्ट कोड 833 शामिल हैं।
हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने इस लिखित परीक्षा का रिजल्ट निकाला
स्टेनो टाइपिस्ट की परीक्षा अब 5 सितंबर को सुबह के सत्र में होगी। पहले यह 26 सितंबर को होनी थी। जूनियर इंजीनियर की लिखित छंटनी परीक्षा भी 5 सितंबर को शाम के सत्र में आयोजित होगी। यह परीक्षा भी पहले 26 सितंबर को निर्धारित थी। क्लर्क पोस्ट 839 की परीक्षा अब 17 अक्टूबर को सुबह के सत्र में होगी। पहले 5 सितंबर को होनी थी।
असिस्टेंट मैनेजर (टेक्निकल) की परीक्षा भी 17 अक्टूबर को शाम के सत्र में होगी। यह परीक्षा भी पहले 5 सितंबर को निर्धारित थी। हिमाचल कर्मचारी आयोग के डा जितेंद्र कंवर ने लिखित छंटनी परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव की पुष्टि की है।