सात की छंटनी परीक्षा में नहीं किया बदलाव
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने लिखित छंटनी परीक्षा की तिथियों में फेरबदल किया है। प्रशासनिक कारणों के चलते फेरबदल किया गया है। बता दें कि आयोग ने 13 जुलाई को लिखित परीक्षा की तिथियों का शेड्यूल जारी किया था।
इन पोस्ट कोड की परीक्षा तिथियां बदलीं
वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर (मैकेनिस्ट) पोस्ट कोड 993 की लिखित परीक्षा पहले 27 नवंबर को निर्धारित की थी, अब परीक्षा 22 नवंबर 2022 को सुबह के सत्र में होगी। वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर (वेल्डिंग) पोस्ट कोड 991 की परीक्षा भी 27 की जगह 22 नवंबर को शाम के सत्र में आयोजित की जाएगी।
HAS मुख्य लिखित परीक्षा का अस्थाई शेड्यूल जारी-डेटशीट जानने को पढ़ें खबर
लेबोरेटरी असिस्टेंट (बायोलॉजी और और सैरोलॉजी) पोस्ट कोड 961 की परीक्षा 18 दिसंबर की जगह 23 नवंबर को सुबह के सत्र में होगी। हॉस्टल सुपरिटेंडेंट कम पीटीआई पोस्ट कोड 968 की लिखित परीक्षा पहले 25 दिसंबर को सुबह के सत्र में आयोजित की जानी थी।
पर अब 23 नवंबर को शाम के सत्र में होगी। डिस्पेंसर पोस्ट कोड 967 की परीक्षा 4 दिसंबर की जगह 27 नवंबर को होगी। परीक्षा सुबह के सत्र में आयोजित की जाएगी। असिस्टेंट कंप्यूटर प्रोग्रामर पोस्ट कोड 966 की लिखित परीक्षा 4 दिसंबर के बजाए 27 नवंबर को शाम के सत्र में होगी।
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) पोस्ट कोड 965 की लिखित परीक्षा 6 नवंबर की जगह अब 4 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। कंप्यूटर ऑपरेटर पोस्ट कोड 1003 और स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 989 की लिखित परीक्षा 13 नवंबर को सुबह और शाम के सत्र में प्रस्तावित थी।
हिमाचल : स्कूलों में फिर शुरू होंगी प्रार्थना सभा और खेलकूद गतिविधियां, निर्देश जारी
पर अब 18 दिसंबर को सुबह और शाम के सत्र में होगी। कंप्यूटर ऑपरेटर की सुबह और स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 989 की शाम के सत्र में होगी। स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 995 की लिखित परीक्षा 12 नवंबर की जगह 25 दिसंबर को सुबह के सत्र में होगी।
इन परीक्षा की तिथियों में नहीं हुआ बदलाव
जेओए (अकाउंट) पोस्ट कोड 996 और जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर पोस्ट कोड 1001 की लिखित परीक्षा 20 नवंबर को होगी। फिशरीज ऑफिसर पोस्ट कोड 978 की 10 दिसंबर सुबह और संरक्षण सहायक (preservation Assistant) पोस्ट कोड 1006 की लिखित परीक्षा भी 10 दिसंबर को शाम के सत्र में होगी। असिस्टेंट केमिस्ट पोस्ट कोड 987 और जूनियर इंजीनियर (Archaeology) पोस्ट कोड 1004 की लिखित परीक्षा 11 दिसंबर को होगी।
असिस्टेंट केमिस्ट की सुबह और जूनियर इंजीनियर (Archaeology) पोस्ट कोड 1004 की शाम के सत्र में होगी। लेबोरेटरी असिस्टेंट फिजिक्स एंड बिल्ली स्टिक पोस्ट कोड 959 की लिखित परीक्षा 25 दिसंबर को शाम के सत्र में होगी। यह जानकारी हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी है। अधिक जानकारी के लिए हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
करीम बेंजेमा और एलेक्सिया पुटेलस को मिला “बेलोन डी’ओर अवॉर्ड 2022”
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता