एमपीपी एंड पावर एचपीपीटीसीएल में भरे जाएंगे 40 पद
शिमला। डिग्री आदि करने के बाद ऑफिसर या इंजीनियर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबर है। हिमाचल में असिस्टेंट ऑफिसर एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पर्सनल, असिस्टेंट ऑफिसर एग्जीक्यूटिव ट्रेनी फाइनेंस, असिस्टेंट ऑफिसर एग्जीक्यूटिव ट्रेनी लॉ, असिस्टेंट इंजीनियर एग्जीक्यूटिव ट्रेनी इलेक्ट्रिकल, असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) व असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के 40 पदों पर भर्ती होगी। यह पद अनुबंध आधार पर भरे जा रहे हैं। यह पद एमपीपी एंड पावर (एचपीपीटीसीएल) में भरे जाने हैं। यह भर्ती हिमाचल लोक सेवा आयोग ( HPPSC) के माध्यम से की जाएगी। आयोग ने इन पदों के लिए ऑलनलाइन आवेदन मांगें हैं। इन पदों के लिए 21 जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं।
किस श्रेणी के कितने पद- जानिए
असिस्टेंट ऑफिसर एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पर्सनल के 2 पदों पर भर्ती होगी। दोनों पद अनारक्षित (एक्स सर्विसमेन) और ओबीसी बैकलॉग से भरे जाएंगे। दो ही पद असिस्टेंट ऑफिसर एग्जीक्यूटिव ट्रेनी फाइनेंस के भरे जाएंगे। दोनों पद अनारक्षित हैं। असिस्टेंट ऑफिसर एग्जीक्यूटिव ट्रेनी लॉ का एक पद भरा जाएगा। असिस्टेंट इंजीनियर एग्जीक्यूटिव ट्रेनी इलेक्ट्रिकल के 8 पद भरे जा रहें हैं। असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के सात पद और असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के 20 पद भरे जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए हिमाचल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। ( HPPSC)
हिमाचल से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें और जुड़ जाएं ewn24 के फेसबुक पेज से ….