पहली अगस्त को आयोजित की थी परीक्षा
शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने रिसर्च आफिसर के स्क्रीनिंग टेस्ट की अस्थाई उत्तर कुंजी जारी कर दी है। यह स्क्रीनिंग टेस्ट पिछले कल यानि 1 अगस्त को आयोजित हुआ है। अगर किसी अभ्यर्थी को अस्थाई उत्तर कुंजी को लेकर कोई आपत्ति हो तो वह सात अगस्त सांय पांच बजे तक साक्ष्यों सहित आपत्ति जता सकते हैं।
ये भी पढ़ें – हिमाचल के इस जिला के कालेजों में 133 पद खाली, 200 भरे
आपत्तियां खुद कार्यालय आकर, पोस्ट या कुरियर से भेजी जा सकती हैं। ईमेल से भेजी आपत्तियां स्वीकार नहीं होंगी। आपत्तियों के लिए हिमाचल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर परफोर्मा डाउनलोड कर सकते हैं।