6 अभ्यर्थी आगामी प्रक्रिया के लिए सफल
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ फैक्ट्री (केमिकल) Assistant Director of Factories
(Chemical) के कंप्यूटर बेस्ड स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 6 अभ्यर्थी आगामी प्रक्रिया के लिए सफल घोषित किए हैं। स्क्रीनिंग टेस्ट 2 जुलाई 2022 को आयोजित किया गया था। यह पद श्रम एवं रोजगार विभाग में भरे जाने हैं।
मंडी-पंडोह के बीच 6 मील के पास पहाड़ से गिरे पत्थर, मंडी-कुल्लू एनएच बंद
इन पदों के लिए सफल अभ्यर्थियों का पर्सनेलिटी टेस्ट 23 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। पर्सनेलिटी टेस्ट के लिए कॉल लेटर दिशा निर्देशों के साथ ही जल्द आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। रिजल्ट हिमाचल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डीके रतन ने की है।
hp ss