जून 2018 में शुरू हुई थी भर्ती प्रक्रिया
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने दंत स्वास्थिक (Dental Hygienist) पोस्ट कोड 655 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 18 को सरकारी नौकरी मिली है। ये पद अनुबंध आधार पर दंत स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में भरे गए हैं। यह पद चार साल 3 माह बाद भरे गए हैं।
हिमाचल: आउटसोर्स कर्मियों की आंखों में धूल झोंकना बंद करे सरकार
बता दें कि 18 पद भरने के लिए हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने जून 2018 में भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। लिखित परीक्षा 28 मार्च 2019 को आयोजित की थी। 144 ने लिखित परीक्षा दी थी। मेरिट के आधार पर 58 अभ्यर्थियों को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए बुलाया गया था। मूल्यांकन प्रक्रिया 30 जुलाई 2022 को आयोजित की थी। आज फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया। रिजल्ट हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने की है।
बनेर में डूबे युवक का मामला: खड्ड के किनारे से पत्थरों के नीचे हो रही तलाश, एक ही गोताखोर
रिजल्ट अपेक्षित प्राधिकारी से 22 जून 2022 के स्पष्टीकरण प्राप्त होने के बाद घोषित किया गया है। लंबित अदालती मामलों के अंतिम निर्णय के अधीन है।
hpssc