Categories
Top News Jobs/Career Shimla State News

हिमाचल लोक सेवा आयोग ने इस स्क्रीनिंग टेस्ट की नई तिथि की निर्धारित

असिस्टेंट रिसर्च आफिसर क्लास टू का टेस्ट अब 10 अगस्त को होगा

शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग ने आठ अगस्त को प्रस्तावित असिस्टेंट रिसर्च आफिसर क्लास टू अराजपत्रित का आफ लाइन स्क्रीनिंग टेस्ट स्थगित कर दिया है। यह टेस्ट किंही प्रशासनिक कारणों के चलते स्थगित किया गया है। असिस्टेंट रिसर्च आफिसर का टेस्ट अब 10 अगस्त को री शेड्यूल किया गया है। टेस्ट 10 अगस्त को 11 बजे से एक अगस्त तक आयोजित होगा।

यह भी पढ़ें :- हिमाचल में ड्रग इंस्पेक्टर स्क्रीनिंग टेस्ट की तिथि घोषित,इन पदों की भी तय

गौरतलब है कि यह पद प्लानिंग विभाग में भरे जाने हैं। जिन्हें भरने के लिए यह प्रक्रिया शुरू की गई है। एडमिट कार्ड और दिशा निर्देश जल्द ही हिमाचल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर अपलोड होंगे। अभ्यर्थियों को ईमेल और एसएमएस से भी सूचित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस सुबह दस से शाम पांच बजे तक आयोग के कार्यालय के फोन नंबरों और टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *