दैनिक वेतनभोगी आधार पर भरे गए सात पद
धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) ने दैनिक वेतनभोगी के आधार पर भरे जाने वाले चपरासी और चौकीदार के पदों फाइनल रिजल्ट निकाल दिया है। चपरासी के तीन तो चौकीदार के चार पद भरे गए हैं।
हिमाचल में इन दो पोस्ट कोड के फाइनल रिजल्ट आउट
बता दें कि हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) ने दैनिक वेतनभोगी आधार पर कार्यालय में चपरासी और चौकीदार के सात पदों को भरने की प्रक्रिया शूरू की थी। अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगें गए थे। पदों को भरने के लिए दस्तावेज मूल्यांकन की प्रक्रिया बोर्ड कार्यालय में 15 और 16 सितंबर 2022 को आयोजित की गई थी।
HPBOSEसुरेश चंदेल ने छोड़ी कांग्रेस, सोनिया गांधी को भेजा इस्तीफा- हुई घर वापसी
इसके बाद आज फाइनल रिजल्ट निकाल दिया है। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org या बोर्ड कार्यालय के दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं।