प्रदेश में रिकवरी रेट 97.46 फीसदी, मृत्यु दर 1.71 प्रतिशत
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना के 143 केस आए हैं। जिला शिमला में 31, चंबा में 24, मंडी में 21, ऊना और कुल्लू में 18-18, कांगड़ा में 17, बिलासपुर और किन्नौर में 4-4, सोलन में 3, सिरमौर में 2 व हमीरपुर में एक मामला सामने आया है। प्रदेश में आज 169 कोरोना पॉजिटिव लोग ठीक होने में कामयाब रहे हैं। चंबा में 42, मंडी में 38, बिलासपुर में 27, ऊना में 16, शिमला में 13, कांगड़ा में 8, कुल्लू में 7, सोलन में 6, सिरमौर में 5, हमीरपुर में 4 व किन्नौर में 3 रिकवर हुए हुए हैं। हिमाचल में आज दो लोगों ने दम तोड़ा है। कांगड़ा जिला में 74 साल के व्यक्ति और बिलासपुर में 34 वर्षीय युवक की जान गई है।
यह भी पढ़ें :-हिमाचल में कोरोना को लेकर बड़ी राहत, मामले भी कम और मौतें भी
प्रदेश में 2,02,123 कोरोना का कुल आंकड़ा हो गया है और अभी 1,625 एक्टिव मामले हैं। 1,97,006 अब तक ठीक हुए हैं। कोरोना मृत्यु का आंकड़ा 3,463 है। कोरोना रिकवरी रेट 97.46 फीसदी है और मृत्यु दर 1.71 फीसदी है। जिला कांगड़ा में 275, शिमला में 264, चंबा में 231, मंडी में 182, कुल्लू में 140, ऊना में 117, बिलासपुर में 111, हमीरपुर में 110, सिरमौर में 72, सोलन में 69, किन्नौर में 38 व लाहुल स्पीति में 16 एक्टिव मामले इस वक्त हैं। कांगड़ा के 1,030, शिमला के 599, मंडी के 389, सोलन के 311, हमीरपुर के 254, ऊना के 241, सिरमौर के 210, कुल्लू के 154, चंबा के 142, बिलासपुर के 78, किन्नौर के 38 व लाहुल स्पीति के 17 लोगों की अब तक मृत्यु हुई है। हिमाचल में आज कोरोना के 12,715 सैंपल जांच को लिए गए हैं। इनमें से 11,640 नेगेटिव पाए गए हैं। 943 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 132 पॉजिटिव केस हैं।