नगर निगम शिमला के लिए स्वच्छता निरीक्षकों के दो पद
शिमला। हिमाचल कैबिनेट की बैठक में राजस्व विभाग में अधीक्षक ग्रेड-1 के 8 पदों (8 उपायुक्त कार्यालय में एक-एक) को सृजित कर भरने का निर्णय लिया। कैबिनेट ने राज्य के 9 नगर परिषदों के लिए वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारियों (SEO) के 9 पदों तथा नगर निगम शिमला के लिए स्वच्छता निरीक्षकों के दो पदों को सृजित करने करने का निर्णय लिया।
जिला बिलासपुर की तहसील झंडूता के गेहड़वीं में कृषि प्रसार केंद्र खोलने तथा विभिन्न श्रेणियों के दो पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया। कैबिनेट ने नागरिक अस्पताल बगस्याड़ को 100 बिस्तरों में स्तरोन्नत करने तथा विभिन्न श्रेणियों के 23 पदों को सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की।
मंडी : BSF के ASI की ईमानदारी को सेल्यूट, मिले पैसे एसपी को सौंपे
बैठक में जिला कुल्लू के राजकीय उच्च विद्यालय भलाण को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, राजकीय माध्यमिक पाठशाला मिहार, राजकीय माध्यमिक पाठशाला बजेहल को राजकीय उच्च विद्यालय और जिला मंडी की राजकीय प्राथमिक पाठशाला करथाच को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने तथा विभिन्न श्रेणियों के 26 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
कैबिनेट ने जिला सोलन के पहाड़ी चिकनी, जिला मंडी की ग्राम पंचायत काण्ढी सपनोट के धार और जिला कांगड़ा के नालसुहा में नए आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने तथा इन केंद्रों के संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 3 पदों को सृजित कर भरने को अनुमति प्रदान की।
चंबा में पीएम दौरे के चलते ड्यूटी में तैनात ऊना के पुलिस कर्मी की गई जान
बैठक में जिला मंडी के आरआईएसएम जोगिंद्रनगर के आरसीएफसी-एनआर-1 के सुचारू संचालन के लिए अनुबन्ध आधार पर विभिन्न श्रेणियों 14 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।बैठक में जिला मंडी के बलद्वाड़ा, समैला और ढलवान कानूनगो वृत को विभाजित कर भांवला में नया कानूनगो वृत खोलने को अनुमति प्रदान की गई।
बैठक में जिला मंडी के मण्डप और छातर पटवार वृत्त को विभाजित कर चौकी में नया पटवार वृत खोलने तथा आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया। कैबिनेट ने जिला सोलन के बद्दी में क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए नया एसडीएम कार्यालय खोलने का निर्णय लिया।
बैठक में लोगों की सुविधा के लिए हमीरपुर मंडल के अंतर्गत डिडवीं टिक्कर में जल शक्ति विभाग के नए उपमण्डल और डिडवीं टिक्कर में एक नया अनुभाग खोलने तथा आवश्यक पदों को सृजित कर भरने की अनुमति प्रदान की।कैबिनेट ने सरकारी अनाथ आश्रमों, वृद्धाश्रमों में रहने वाले वृद्धजनों और महिला आश्रमों में रहने वाली महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना के अन्तर्गत पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेजों को जमा करवाने की अवधि में 6 महीने की छूट प्रदान करने का निर्णय लिया।
हिमाचल कांग्रेस में विधानसभा चुनाव के चलते हुई ये नियुक्तियां- पढ़ें खबर
मंत्रिमंडल ने सोलन जिले के गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय सुबाथू का सरकारीकरण करने का निर्णय लिया।
5जी स्पीड ट्रायल में जियो ने दिल्ली में छुआ 600 एमबीपीएस का आंकड़ा
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता