Categories
Result Hamirpur State News

HP Board: टेट के लिए 18 जून तक करें आवेदन पर 13 के बाद देनी होगी लेट फीस

धर्मशाला। हिमाचल में टेट के लिए अभ्यर्थी अब 18 जून तक आवेदन कर सकते हैं। पर 13 जून के बाद आवेदन करने के लिए लेट फीस लगेगी। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि आठ विषयों जेबीटी, टीजीटी (आर्ट्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल), एलटी, शास्त्री, पंजाबी व उर्दू की टेट परीक्षाओं के लिए बिना विलम्ब परीक्षा शुल्क ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जून है। अगर कोई अभ्यर्थी निर्धारित तिथि के अंतर्गत ऑनलाइन अप्लाई नहीं करता है, तो ऐसे परीक्षार्थी 14 से 18 जून तक विलम्ब शुल्क के साथ अप्लाई कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त ऑनलाइन आवेदन करते समय अगर किसी अभ्यर्थी से उसके द्वारा ऑनलाइन भरे गए विवरणों जैसे टेट विषय, अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, फोटो, साइन, संपर्क नंबर, ईमेल आईडी, जेंडर, योग्यता, राष्ट्रीयता, पता, पिन कोड, जिला आदि में कोई त्रुटि हुई हो तो ऐसे अभ्यर्थी 19 से 21 जून तक स्वयं ऑनलाइन शुद्धि कर सकते हैं। वहीं, सब कैटेगरी व सब सब कैटेगरी में ऑनलाइन शुद्धि करने की अनुमति नहीं होगी, क्योंकि इससे आवेदन फीस प्रभावित होती है।
उन्होंने कहा कि अगर किसी अभ्यर्थी को सब कैटेगरी व सब सब कैटेगरी में शुद्धि करवानी हो तो वह बोर्ड कार्यालय में शुद्धि के लिए निर्धारित तिथि के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जिन विवरणों में ऑनलाइन शुद्धि के लिए अभ्यर्थियों को अतिरिक्त समय दिया गया है, उन विवरणों में किसी भी प्रकार के पत्राचार व ईमेलों पर विचार नहीं किया जाएगा। जानकारी को बोर्ड के फोन नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *