कई सड़कें बंद, ट्रांसफार्मर और पेयजल योजनाएं भी प्रभावित
शिमला। हिमाचल में पिछले दो दिन के लिए रेड अलर्ट जारी हुआ था। यह दो दिन में बारिश ने कहर बरपाया है। आपदा प्रबंधन सेल की अपडेट के अनुसार अब तक 9 लोगों की मौत हुई है। लाहौल-स्पीति में सात और चंबा में दो की मौत हुई है। कुल्लू में चार और लाहौल-स्पीति में तीन लापता हैं, साथ ही सिरमौर और सोलन में दो-दो पशुओं की मौत हुई है। सिरमौर में पांच, सोलन में एक पशु लापता है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में अगले चार दिन भी अलर्ट जारी, भारी से भारी बारिश की चेतावनी
हिमाचल में 387 रोड ब्लॉक हैं। कुल्लू में 70, सिरमौर में 69, शिमला में 59, लाहौल स्पीति में 55, चंबा में 47, मंडी में 38, सोलन में 34, हमीरपुर में आठ, किन्नौर में 6 और ऊना में एक सड़क बंद है। हिमाचल में बारिश से 345 ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए हैं। मंडी में 104, चंबा में 86, कुल्लू और शिमला में 70-70, सोलन में 9 और लाहौल-स्पीति में 6 प्रभावित हैं। साथ ही 175 पेयजल स्कीमें भी प्रभावित हुई हैं। कुल्लू में 56, मंडी में 46, बिलासपुर में 32, सोलन में 16, शिमला में 13, चंबा में चार, कांगड़ा और लाहौल-स्पीति में तीन-तीन और किन्नौर में दो पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में बारिश का कहर : बाढ़, बादल फटने और लैंडस्लाइडिंग से मची तबाही
कांगड़ा में दो और ऊना में एक पक्का, कांगड़ा में चार और लाहौल स्पीति और मंडी में एक-एक कच्चा मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। कांगड़ा में तीन, कुल्लू और सिरमौर में एक-एक पक्का और चंबा में सात, कांगड़ा और मंडी में 6-6, शिमला में चार, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर में एक-एक कच्चे मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। हिमाचल में 32 गौशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। इसके अलावा पांच पुल भी डेमेज हुए हैं। अगले दो दिनों तक हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि उसके बाद भी दो दिन के लिए येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।