Categories
Top News Himachal Latest Sirmaur State News

हिमाचल में कैसे लड़ेंगे कोरोना से जंग, जब होटल वाले ही नहीं मानेंगे एसओपी

सिरमौर में कोविड एसओपी का पालन न करने पर 32 इकाइयों के काटे चालान

नाहन। हिमाचल एक पर्यटन राज्य है। प्रदेश की मनमोहक वादियों को निहारने के लिए लाखों की संख्या में पर्यटक हिमाचल का रुख करते हैं। कोरोना के काल में यह जोखिम भरा हो सकता है। ऐसे में जब होटल, रेस्टोरेंट, ट्रेवल एजेंसी और होम स्टे वाले ही कोविड एसओपी का पालन नहीं करेंगे तो हम कोरोना से जंग कैसे जीतेंगे, यह सबसे बड़ा सवाल है।

यह भी पढ़ें :- माता श्री चिंतपूर्णी श्रावण अष्टमी मेला 9 अगस्त से, इस बार होगा ऐसा

गौरतलब है कि हिमाचल पर्यटन विभाग द्वारा होटल, रेस्टोरेंट और होम-स्टे में कोविड उपयुक्त व्यवहार और विभाग द्वारा पर्यटन इकाइयों के लिए बनाई गई एसओपी (SOP) का पालन सुनिश्चित करने के लिए जिला पर्यटन विकास कार्यालय नाहन द्वारा जिला सिरमौर में पर्यटन इकाइयों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में सहायक पर्यटन विकास अधिकारी व निरीक्षक (होटल्स) द्वारा जुलाई 2021 में अभी तक जिला के लगभग 45 होटल, रेस्टोरेंट, ट्रेवल एजेंसी, होम-स्टे आदि का निरीक्षण किया गया।

सहायक पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षण के दौरान लगभग 32 इकाइयों में विभाग द्वारा जारी एसओपी का और हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास और पंजीकरण अधिनियम 2002 के प्रावधानों का उल्लंघन पाया गया है। इसके चलते कार्रवाई करते हुए चालान कर 46,000 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भी कार्यालय द्वारा एसओपी और अधिनियम के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करने के लिए जिला की पर्यटन इकाइयों की निरीक्षण किया जाएगा और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने जिला की सभी पर्यटन इकाइयों से आग्रह किया कि वह एसओपी और अधिनियम के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करें।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *