मामला दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में हिट एंड रन मामला सामने आया है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। मृतक की पहचान अंगेज सिंह पुत्र छोटे लाल निवासी मंगेर बिहार के रूप में हुई है। अंगेज बसाल में झुग्गी झोपड़ियों में रहता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरू, लिए जा सकते हैं ये महत्वपूर्ण निर्णय
बता दें कि मामला पुलिस स्टेशन ऊना के तहत पड़ते बसाल का है। बुधवार देर शाम अंगेज साइकिल पर अपने भाई की ससुराल से बसाल आ रहा था। बसाल के पास ऊना से अंब की तरफ जा रहे 10 टायरी टिप्पर ने साइकिल को टक्कर मार दी। टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में अंगेज घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया। पर अस्पताल जाते रास्ते में दम तोड़ दिया।
कांगड़ा : ब्यास नदी में नहाने उतरे, पानी में डूबे दो युवक, तलाश जारी
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहूंची और शव को कब्जे में ले लिया। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया शुरू की हो गई है। पुलिस सीसीटीवी की फुटेज खंगालेगी।
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता