निजी बस ऑपरेटरों ने कहा- जब तक सारी मांगें सरकार नहीं करती पूरा तब तक, जारी रहेगी स्ट्राइक
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में 11 जून को शिमला में हुई बैठक में बस ऑपरेटरों को राहत देने की कोशिश की गई है। बैठक में ट्रांसपोर्ट सेक्टर को करीब 40 करोड़ रुपये की राहत प्रदान की है।
इसमेंस्टेज कैरिज ऑपरेटरों के लिए कार्यशील पूंजी पर ब्याज अनुदान योजना भी शामिल है।
इस योजना के तहत प्रति बस 2 लाख रुपये की ऋण राशि और अधिकतम 20 लाख रुपये तक की ऋण राशि बस ऑपरेटरों को कार्यशील पूंजी के रूप में प्रदान की जाएगी।
ऋण की अवधि 5 वर्ष के लिए होगी, जिसमें एक वर्ष अधिस्थगन अवधि का होगा।
इसके अंतर्गत पहले वर्ष 75 प्रतिशत ब्याज अनुदान और दूसरे वर्ष में 50 प्रतिशत का ब्याज अनुदान दिया जाएगा, जो राज्य सरकार देगी।
इस योजना पर सरकार की ओर से करीब 11 करोड़ रुपए प्रस्तावित हैं। पर निजी ऑपरेटरों को यह राहत नाकाफी लग रही है। इसलिए उन्होंने हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि हिमाचल निजी बस ऑपरेटर यूनियन की एक बैठक प्रधान राजेश पराशर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सरकार से समन्वय स्थापित करने के लिए एक समन्वय कमेटी का भी गठन किया गया है।
बैठक में सभी जिला की यूनियन के प्रधानों ने एकमत से प्रस्ताव पारित किया कि जब तक सरकार द्वारा बस ऑपरेटर की मांगों को पूर्ण रूप से नहीं माना जाता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। यही नहीं भविष्य में इसे और भी उग्र करने का ऐलान किया है।
हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ के प्रदेश महासचिव रमेश कमल ने कहा कि निजी बस ऑपरेटरों को सरकार द्वारा बेवकूफ बनाया गया है।
कोई भी ऐसा फैसला बस ऑपरेटर की हित में नहीं लिया, जिससे कि बस अब ऑपरेटरों को लाभ मिल सके।
हिमाचल में बस ऑपरेटर की हड़ताल भी ,जारी रहेगी तथा कमेटी सरकार के साथ समन्वय बनाने का प्रयास भी करेगी। गौरतलब है कि हिमाचल के निजी बस ऑपरेटर 3 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।
बैठक में
- जिला शिमला के महासचिव अतुल चौहान,
- रामपुर प्रधान मनीष शर्मा तथा सचिव छोल्टा,
- सोलन से सलोनी बस ऑपरेटर यूनियन के प्रधान जोनी मेहता,
- नालागढ़ से मनोज राणा, हमीरपुर से भारत भूषण कपिल, विजय, मनोज,
- कांगड़ा से शिवराम चौधरी, अंशु बलोरिया, प्रवीण दत्त शर्मा
- जिला कांगड़ा वेलफेयर सोसायटी के प्रधान रवि दत्त शर्मा, मुन्ना वालिया, संजय भाटिया, सचिन चड्ढा,
- चंबा से प्रधान रवि महाजन,
- जिला सोलन से सुनीता कपलेश,
- सिरमौर से मामराज शर्मा, अखिल शर्मा, भागीरथ शर्मा,
- बिलासपुर से राजेश पटियाल, अनिल मिंटू, राहुल चौहान,
- मंडी से सुरेश ठाकुर, हंस ठाकुर, गुलशन दीवान
और प्रदेश के सभी जिलों के निजी बस ऑपरेटर उपस्थित थे।