Categories
Top News Himachal Latest Crime Hamirpur

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हमीरपुर का जवान शहीद, अक्तूबर में थी शादी

 

माइन ब्लास्ट में गई जान, खबर सुनकर मां व बहनें बेसुध

हमीरपुर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बारुदी सुरंग फटने से हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला का जवान शहीद हो गया है। शहीद जवान कमलदेव वैद्य भोरंज उपमंडल के ग्राम पंचायत लगमनवी के गांव घुमारवी का रहने वाला था और डोगरा रेजिमेंट मे तैनात था। 27 वर्षीय जवान कमल वैद्य ने अप्रैल में छुट्टी काट कर वापस नौकरी ज्वाइन की थी और अक्तूबर महीने में उसकी शादी थी। जवान के घर पर इस समय शादी की तैयारियां चल रही थी। इसी बीच उसके शहीद होने की खबर ने परिवार को हिला कर रख दिया है।

कमल वैद्य के परिवार में माता-पिता, बड़ा भाई और दो बहनें हैं। आज सुबह जवान के शहीद होने की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया। मां व बहनें ये खबर सुनकर बेसुध हो गई। बता दें कि पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास एक माइन ब्लास्ट हुआ , जिसमें कमल वैद्य शहीद हो गए। कमल वैद्य माइन ब्लास्ट में बुरी तरह से जख्मी हो गए थे, जिसकी मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *