Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR ENTERTAINMENT Chamba State News

KBC में फिर दिखी हिमाचली टोपी, चंबा की अंकिता ने डाली नाटी

चंबा। केबीसी के मंच पर एक बार फिर हिमाचली टोपी नजर आई। जी हां, हिमाचल की बेटी सोनी टीवी के फेमस शो “कौन बनेगा करोड़पति” में पहुंच गई हैं। चंबा जिला के भटियात क्षेत्र के ककीरा की अंकिता शर्मा उसी अंदाज में केबीसी के मंच पर नजर आईं जिस तरह शिमला के अरुणोदय शर्मा दिखे थे।

सिर पर हिमाचली टोपी लगाए अंकिता स्टेज पर पहुंचीं और नाटी भी डाली। वहीं, अमिताभ बच्चन ने भी हिमाचली टोपी के जरिए ही अंकिता का परिचय करवाया। बिग बी ने कहा कि टोपी से ही पता चलता है कि आप किस राज्य से आई हैं।

हिमाचल में 32 बीडीओ और प्रोजेक्ट अफसरों का तबादला, यहां देखें लिस्ट

अंकिता फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में पहुंची है और इंतजार में हैं कि उनको कब बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिले। 25 साल की अंकिता डीएवी कॉलेज बनीखेत से बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने पिता के साथ अपनी दुकान में हाथ बंटा रही है। अंकिता ने बताया कि उसने कई बार प्ले अलोंग खेलकर केबीसी में जाने का प्रयास किया और अब जाकर उसका सपना सीजन 14 में पूरा हुआ है।

अंकिता का एक प्रोमो भी जारी किया है जिसमें लिखा गया है –
पापा के काम में हाथ बटाती है, आईएस ऑफिसर भी बनना चाहती है
जिंदगी इनकी बड़ी उलझी हुई है लेकिन कुछ करने का जज्बा रखती है।

अंकिता का करोड़पति बनने का सपना पूरा होता है या नहीं इसके लिए आपको केबीसी के एपिसोड देखने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *