शिमला। हिमाचल कैबिनेट की बैठक में हिमाचल एंट्री के लिए आरटीपीआर की रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म कर दी है। हालांकि, कोविड ईपास की व्यवस्था पहले जैसे ही रहेगी। बता दें कि पहले बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले के लिए आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी थी। साथ ही कोविड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी थी। अब कैबिनेट ने आरटीपीआर की अनिवार्यता को समाप्त करने का फैसला लिया है।कैबिनेट के इस फैसले ने हिमाचल में पर्यटक सेक्टर को बड़ी राहत मिलेगी।
कैबिनेट ने जल शक्ति विभाग में 2,322 पद विभिन्न श्रेणियों के भरने को मंजूरी दी है। इसमें पैरा फिटर आदि के पद भरे जाएंगे।
यह पद पैरा वर्कर्स पाॅलिसी के तहत भरने को मंजूरी प्रदान की गई है। हिमाचल में फार्मेसी व नर्सिंग कॉलेज व स्कूल 28 जून के बाद खुलेंगे।
शास्त्री की अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित होंगी। इसके अलावा टैक्सी, मैक्सी, ऑटो रिक्शा व विभिन्न संस्थानों की बसों के स्पेशल रोड टैक्स और टोकन टैक्स में पचास फीसदी छूट देने का निर्णय लिया है। यह छूट एक अगस्त 2020 से अब तक दी जाएगी।
ये पद भरे जाएंगे –
उद्योग विभाग में चार पद माइनिंग गार्ड के भरने को भी मंजूरी मिली है। यह पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। खाद्य आपूर्ति विभाग में भी तीन पद भरने को हरी झंडी मिली है।
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी के सात पद इलेक्शन विभाग में भरने को मंजूरी दी है।
डीसी ऑफिस चंबा में चालक के दो पद दैनिक वेतन के आधार पर भरे जाएंगे।
इसके अलावा क्लास फोर के दो पद राजस्व ट्रेनिंग संस्थान जोगिंद्रनगर मंडी में भरने को मंजूरी मिली है।