शिमला। हिमाचल में आज कोरोना के 505 केस आए हैं। कांगड़ा में 128, मंडी में 81, सिरमौर में 56, शिमला में 49, चंबा में 44, हमीरपुर में 37, सोलन व ऊना में 28-28, बिलासपुर में 17, कुल्लू में 15, किन्नौर में 12 व लाहुल स्पीति में 10 मामले हैं। आज 957 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं। कांगड़ा के 236, मंडी के 140, चंबा के 95, सोलन के 83, हमीरपुर के 77, ऊना के 72, सिरमौर के 68, शिमला के 64, कुल्लू के 57, बिलासपुर के 35, किन्नौर के 23 व लाहुल स्पीति के 7 रिकवर होने में सफल रहे हैं। हिमाचल में आज 9 लोगों की जान गई है। कांगड़ा, ऊना व कुल्लू में 2-2 व सोलन, चंबा और किन्नौर में एक-एक की मृत्यु हुई है। कांगड़ा जिला में जहसिंहपुर इलाके के 38 साल के युवक, बगलोटा पालमपुर के 76 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ा है।
हिमाचल में कुल आंकड़ा 1,97,943 हो गया है। 5,879 एक्टिव केस बचे हैं। 1,88,691 ठीक होने में सफल हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 3,351 है। हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट 95.30 फीसदी के आसपास है और मृत्यु दर 1.68 प्रतिशत के करीब है। हिमाचल में आज कोरोना के 21,843 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 20,629 नेगेटिव रहे हैं। अभी 773 की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज के सैंपल से 441 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
हिमाचल, कोरोना, केस, ठीक, शिमला, shimla, covid-19, coronavirus, himachal latest news
#shimla #coronainhimachal #hpcovid-19 #coronadeath #coronarecoveryrate