Categories
Top News Himachal Latest State News

हिमाचल में अब तक कोरोना के 66 मामले और 679 ठीक-2 की मृत्यु

66 cases of corona and 679 people cured in Himachal

शिमला। हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 66 केस आए हैं। इनमें चंबा में 19, मंडी व सिरमौर में 15-15, शिमला में 7, बिलासपुर में पांच, कुल्लू में चार व हमीरपुर में एक मामला अब तक आया है। आज अब तक 679 कोरोना संक्रमित ठीक होने में कामयाब रहे हैं। मंडी में 140, चंबा में 95, सोलन में 83, हमीरपुर में 77, ऊना में 72, सिरमौर में 68, शिमला में 64, कुल्लू में 57, किन्नौर में 23 लोग ठीक हुए हैं। दो लोगों की मृत्यु अब तक हुई है। ऊना और किन्नौर में एक-एक की जान गई है। प्रदेश में 1,97,504 कुल आंकड़ा है। 5,723 एक्टिव केस अभी बचे हैं। 1,88,413 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 3,346 है। कोरोना रिकवरी रेट 95.39 फीसदी के करीब है। मृत्यु दर 1.69 फीसदी के आसपास है।

कांगड़ा में 1,374, मंडी में 793, शिमला में 659, चंबा में 649, हमीरपुर में 455, ऊना में 400, सोलन में 384, सिरमौर में 301, कुल्लू में 295, बिलासपुर में 192, किन्नौर में 151 व लाहुल स्पीति में 70 सक्रिय मामले (Active Case) हैं। कांगड़ा के 995, शिमला के 584, मंडी के 372, सोलन के 303, हमीरपुर के 241, ऊना (Una) के 233, सिरमौर में 202, कुल्लू में 153, चंबा में 133, बिलासपुर में 76, किन्नौर में 37 व लाहुल स्पीति में 17 लोगों की अब तक दुखद मृत्यु हिमाचल में हुई है। प्रदेश में आज कोरोना के 2,796 सैंपल अब तक जांच को आए हैं। इनमें से 570 नेगेटिव पाए गए हैं। 2,188 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी है।

हिमाचल, कोरोना, मामले, ठीक, मृत्यु, शिमला, shimla, covid-19, coronavirus, corona death, corona recovery rate, himachal latest news

#shimla #coronainhimachal #himachalcovid-19 #coronadeath #coronarecoveryrate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *