कोविड के चलते परीक्षा नहीं देने वाले छात्रों को मिलेगा मौका
धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट घोषित करते हुए हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि इस रिजल्ट से सरकारी स्कूल के छात्रों को अधिक लाभ हुआ है। क्योंकि सरकारी स्कूलों के छात्रों की संख्या ज्यादा है। उन्होंने बताया कि रिजल्ट से संतुष्ट नहीं छात्रों को अगस्त और सितंबर में अंक सुधारने का मौका दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें :- ब्रेकिंगः आखिरकार हिमाचल में 10वीं कक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित
उन्होंने बताया कि एक छात्र ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। छात्र ने कहा कि कोविड के चलते वह परीक्षा नहीं दे पाया है। इससे उसे रिजल्ट में नुकसान होगा। बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा नहीं है। वहीं, कोविड के चलते जो छात्र परीक्षा नहीं दे पाए गए हैं। उन्हें भी बोर्ड मौका देगा। 12 जुलाई को 10वीं कक्षा का हिंदी और 12वीं का अंग्रेजी पेपर लिया जाएगा। जो छात्र कोविड के चलते परीक्षा में भाग नहीं ले सके थे व परीक्षा दें सकेंगे। पर छात्रों को वैध प्रमाण पत्र देना होगा।