मधुसूदन, इंस्पेक्टर छोटाराम और हेड कांस्टेबल भूपेंदर कुमार को मिलेगा पुलिस
शिमला। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर दिए जाने वाले विभिन्न श्रेणी के पदकों के ऐलान में इस बार हिमाचल के खाते में आठ पदक आए हैं। इसमें एडीजी होमगार्ड एवं सिविल डिफेंस सतिंदर पाल सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा जाएगा। डीआईजी सेंट्रल रेंज मंडी मधुसूदन, हमीरपुर में तैनात इंस्पेक्टर छोटाराम और मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल भूपेंदर कुमार को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक दिया जाएगा।
हिमाचल में मर्डर : पांच लोग हिरासत में, जमीनी विवाद बना कारण
इसके अलावा अग्निशमन सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी जगदीश चंद शर्मा को राष्ट्रपति का फायर सर्विस मेडल दिया जाएगा। स्टेशन फायर अफसर हेमराज गौतम को फायर सर्विस मेडल से नवाजा जाएगा। होमगार्ड के प्लाटून कमांडर दीपक ग्रैक और नरेश कुमार को होमगार्ड एवं सिविल डिफेंस मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
ऊना में बड़ा हादसा : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया टेंपो, 23 लोग घायल
जिला कुल्लू के बबेली स्थित आईटीबीपी की द्वितीय वाहिनी में तैनात इंस्पेक्टर संतोष कुमार को भी पुलिस मेडल से नवाजा जाएगा। संतोष जिला कांगड़ा के पालमपुर स्थित गांव कुरल के निवासी हैं।