Categories
Top News Himachal Latest Shimla Sirmaur Solan

जान लो हाल, हिमाचल में आगे कैसा रहेगा मौसम-येलो अलर्ट क्यों हुआ जारी

हिमाचल के दस जिलों में भारी बारिश के लिए अलर्ट हुआ जारी-मौसम

शिमला। हिमाचल में मानसून ने लगभग दस्तक दे दी है। आज भी कुछ स्थानों पर बारिश हुई है। वहीं, आगे भी 20 जून तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है। वहीं, आज से 17 जून तक हिमाचल के दस जिलों में येलो अलर्ट हुआ है। यह येलो अलर्ट भारी बारिश, आंधी, बिजली गिरने आदि के लिए जारी किया गया है। शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा के सिहुंता, चुवाड़ी व चंबा, सोलन, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा के लिए जारी हुआ है।
हिमाचल में न्यूनतम तापमान में किसी प्रकार का कोई बड़ा बदलाव नहीं है। वहीं, अधिकतम तापमान पिछले 24 घंटे में दो से तीन डिग्री तक बढ़ा है। न्यूनतम तापमान अभी सामान्य है, वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री नीचे हैं। ऊना जिला सबसे अधिक 34.6 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, केलांग का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। हिमाचल में पिछले 24 घंटे में टिंडर में 14, मनाली में 12, करसोग में 11, कल्पा में चार, धर्मशाला में तीन व नाहन में दो मिलीमीटर बारिश हुई है।
हिमाचल में एक जून से 14 जून तक सामान्य से 26 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। सामान्य बारिश 33.5 है और अब तक 42.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। बिलासपुर में 20, चंबा में 24, हमीरपुर में 31, कांगड़ा में 65, कुल्लू में 8, मंडी में 54, शिमला में 37, सिरमौर में 69, सोलन में 74 और ऊना में 100 फीसदी अधिक बारिश हुई है। किन्नौर में आठ व लाहुल स्पीति में 81 फीसदी कम बारिश एक जून से 14 जून तक हुई है। बिलासपुर में 47.1, चंबा में 57.5, हमीरपुर में 52.8, कांगड़ा में 75.8, किन्नौर में 15.1, कुल्लू में 33.2, लाहुल स्पीति में 3.9, मंडी में 76.5, शिमला में 54.1, सिरमौर में 73.3, सोलन में 79.5 व ऊना में 51.1 मिलीमीटर बारिश हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *